सीसीएल डीएवी में हुआ अंतर सदन लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
- छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति को लोकनृत्य के माध्यम से की प्रस्तुति
गिरिडीह। सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को अंतर सदन लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से इस दौरान प्रतियोगिता में जूनियर समूह की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्कूल प्रबंधन द्वारा चार सदन में हंसराज, दयानंद, विवेकानंद और टैगौर में बांटकर किए गए इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जूनियर प्रतिभागियों ने पांरपरिक वेशभूषा के बीच लोकनृत्य पेश किया। प्रतिभागियों ने देश के कई राज्यों के उसकी संस्कृति को लोकनृत्य के माध्यम से प्रस्तुत करती नजर आई। झूमर से लेकर राजस्थानी लोक नृत्य और असम समेत अन्य राज्यों की संस्कृति को प्रतिभागियों ने पांरपरिक परिधानों के बीच लोकनृत्य प्रस्तुत की।
इस दौरान शिक्षकों और स्कूल के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य खुब सराहना की। मौके पर स्कूल के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति का परिचय ही यहां का लोकनृत्य के माध्यम से होता है और चारों सदनों की जूनियर छात्राओं ने बड़ी खुबसूरती के साथ अलग-अलग सदनों के जरिए इसे पेश किया है।