लंबित दाखिल खारिज आवेदनों के अविलंब समाधान का निर्देश
कोडरमा। समाहरणालय सभागार में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यों के निस्पादन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव के द्वारा सभी प्रखंड के हल्का व राजस्व कर्मचारियों को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यों को तय समय सीमा पर निस्पादित करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्यों व दायित्व का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें। अपने कार्यों को तय समयसीमा के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना किसी कारण के दाखिल खारिज से संबंधित आवेदनों को रद्द न करें, आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए तय समयसीमा पर करना सुनिश्चित करें। दाखिल खारिज से संबंधित लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्पादन करने का निर्देश दिये। सभी कर्मचारियों के दाखिल खारिज, भूमि मापी, अवैध जमाबंदी समेत अन्य राजस्व संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव व सभी अंचल कार्यालय के हल्का व राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।