विश्व हृदय दिवस पर प्रेरणा ने किया चिकित्सक को सम्मानित
गिरिडीह। विश्व हृदय दिवस के मौके पर प्रेरणा शाखा के द्वारा एक कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ एलपी सिंह का सम्मान किया गया। प्रेरणा शाखा की सदस्याएं डाॅ लेने स्थित डाॅ एलपी सिंह के क्लिनिक पहुंची और चिकित्सक को शाॅल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
उनके कार्यकाल का अनमोल दिन
मौके पर चिकित्सक डाॅ सिंह ने कहा कि यह उनके कार्यकाल में बेहद अनमोल दिन है। कहा कि उन्हें अबतक लोगों को हृदय रोग के प्रति जागरुक करने का मौका नहीं मिल सका है। जब भी उन्हें मौका मिलेगा वे लोगों को जागरूक करेंगे। डाॅ सिंह ने कहा कि उम्र के बढ़ने से बिमारियों का बढ़ना निश्चित है। 50 से अधिक उम्र के लोगों को शाकाहारी व्यंजन ही लेना चाहिए।
बेहतर योगदान देना महत्वपूर्ण
मौके पर प्रेरणा की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा और सचिव आशा खंडेलवाल ने चिकित्सक डाॅ सिंह का समाज के प्रति महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए कहा कि इस उम्र में उनका बेहतर हद्य रोग चिकित्सक के रुप में योगदान देना बहुत मायने रखता है। इस दौरान प्रेरणा की प्रीति सिरोहीवाला, कविता राजगढ़िया, मीडिया प्रभारी श्वेता शर्मा भी मौजूद थी।