करीब एक करोड़ की लागत से बन रहे स्टेडियम का एसडीओ ने किया निरीक्षण
- निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है लोकल व घटिया समाग्री, डीसी को सोपेंगे रिपोर्ट
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बेलवाना पंचायत कोदई बांक ग्राम में एनआरईपी द्वारा 99 लाख पांच सौ की लागत से निर्माणाधीन स्टेडियम का गुरुवार को खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुई। निर्माण में पानी की कमी पाया गया। वहीं लोकल बालू और बंगला ईट भट्टा का ईट के साथ ही लोकल छड़ लगाया जा रहा था।

मुंशी की बातो को सुनने के बाद एसडीएम ने कहा कि कोदईबांक में एक करोड़ की लागत से निर्माणाधीन स्टेडियम में घटिया मेट्रियल द्वारा कार्य किए जाने की सूचना किसी ने उपायुक्त को दी थी। उपायुक्त के निर्देशानुसार जांच में मिट्टी युक्त घटिया बालू और बंगला भट्ठा का ईट, लोकल छड़ का प्रयोग किया गया है। प्लींथ लेबल पर दिवाल भी क्रैक है। कहा कि निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जायेगा। उपायुक्त स्तर से विभागीय एई, जेई और संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम वाडा, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, जूनियर इंजीनियर संजय साहू, बिरेंद्र कुमार शामिल थे।