गिरिडीह के पूर्व सैनिकों के कल्याण को लेकर हुआ बैठक, पूर्व सैनिकों को दिया गया जानकारी
गिरिडीहः
गिरिडीह के पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण योजनाओं से जुड़ा बैठक गुरुवार को सर्किट हाउस में किया गया। इस दौरान बैठक में हजारीबाग से आएं विंग कमांडर राजेश गुप्ता भी शामिल हुए। जबकि बैठक में गिरिडीह के कई पूर्व सैनिक शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण से जुड़े कई मु्दद्े का रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपा गया है। और इसी रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल ने भरोषा भी दिया है कि हर संभव सहयोग किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिक सप्ताह हर जिले में मनाया जा रहा है। जिसमें पूर्व सैनिक और उनके परिजनांे को प्रौद्योगिक सप्ताह का विस्तार से जानकारी दिया जाना है। कहा गया कि हर तरह के सहयोग और सैनिक कल्याण की सहायता राशि सैनिक कल्याण निदेशालय से हासिल किया जाना है। इसका पूरा जानकारी बैठक में विंग कमांडर द्वारा दिया गया। जबकि राज्य सरकार के अधीन आने वाले नौकरियों में पूर्व सैनिकों को आरक्षण दिलाने को लेकर बैठक में खास तौर पर चर्चा किया गया। इधर बैठक में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के ज्ञान कुमार, आनंद कुमार के साथ गिरिडीह के पूर्व सैनिक नवीनकांत सिंह, अमित रंजन, विद्याभूषण सिंह, आर. के वर्मा, अशोक कुमार, सुधीर सिंह, रंजीत सिंह समेत कई मौजूद थे।