LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ग्रामीणों को दी गई झारखण्ड किसान ऋण माफी योजना की जानकारी

दलाल, बिचैलियों, से रहे सावधान, सतर्क: योगेश पाण्डेय


गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के पोबी प्रज्ञा केन्द्र में शुक्रवार को किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता ग्रामीण डाक घर के पोस्ट मास्टर राज कुमार राम व संचालन पीएलवी सुबोध कुमार साव ने किया। बैंक ऑफ इंडिया जमुआ बीसी सह प्रज्ञा केन्द्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने केसीसी ऋण धारी किसानों को झारखण्ड किसान ऋण माफी योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संबंधित विभाग के माध्यम से बैंकांे को एक सूची उपलब्ध कराया गया है। सूची में अंकित किसानों का आधार कार्ड, राशनकार्ड, खाता का छायाप्रति, संपर्क नम्बर लेकर डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। बैंक द्वारा अपलोडिंग के पश्चात प्रज्ञा केंद्र व सीएससी केन्द्र में जाना है। वीएलई पोर्टल में आधार कार्ड नम्बर डालेंगे पूरा विवरणी दिखलाई पड़ेगा। अल्टरनेटिव मोबाईल नम्बर व राशनकार्ड नम्बर देंगे व फिंगरप्रिंट लेंगे एक रुपया कटेगा और टोकन मिलेगा।
कहा कि ईकेवाईसी के बाद ही ऋण माफी होगा। क्षेत्र में कुछ दलाल, बिचैलिए घूम रहे हैं जो ऋण माफी के नाम पर अवैध वसूली करने की बाते हो रही हैं। इनसे सावधान, सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौके पर लखन लाल साव, पंकज साव, भिखारी मियाँ, राजा राम, शनिचर गोस्वामी, यमुना दास आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons