गंगापुर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रंजन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
- शिविर में आने वाले ग्रामीणों के बीच किया पौधो का वितरण
- कहा क्षेत्र में व्याप्त प्रदूषण को रोकने के लिए बड़े स्तर पर वृक्षारोपण की आवश्यकता
गिरिडीह। सदर प्रखंड के औद्योगिक क्षेत्र के गंगापुर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रंजन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और बच्चों के स्वास्थ्य जांच कराया। इस दौरान लोगों के बीच जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवा भी दी गई। शिविर की खास विशेषता यह रही कि जितने भी पेशेंट इलाज कराने के लिए पहुंचे उन्हें डॉ. राकेश रंजन द्वारा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए फलदार व छात्रादार पेड़ के पौधे दिए गए।
मौके पर डॉ. राकेश रंजन ने कहा कि वर्तमान समय में उक्त इलाके का औद्योगिक क्षेत्र में विकसीत होने के बाद सबसे बड़ी समस्या प्रदुषण है। जिसे रोकने के लिए इलाके में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। कहा कि वे स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से न सिर्फ बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करना है बल्कि स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना भी है। कहा कि मॉनसुन के दौरान वे इलाके के विभिन्न गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों के बीच फलदार व छात्रादार पौधो का वितरण किया जायेगा। ताकि वेलोग अपने घरों के आस पास वृक्षारोपण कर सकें।