LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

भारत विकास परिषद ने मनाया 58 वां स्थापना दिवस

कोडरमा। भारत विकास परिषद शाखा झुमरीतिलैया द्वारा शनिवार को 58 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव छोटेलाल पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन अश्विनी तिवारी ने किया। इस दौरान परिषद के संरक्षक रामप्रवेश पांडेय ने भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश के जीवन पर प्रकाश डाला एवं भारत विकास परिषद की स्थापना के उद्देश्यों को बताया। मौके पर क्षेत्रीय सचिव रामरतन महर्षि ने भारत विकास के सेवा और संस्कार प्रकल्प पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों में संस्कार भरने का काम परिषद द्वारा किया जा रहा है। इसे बृहद पैमाने पर स्कूलों में करने की आवश्यकता है ताकि हमारा समाज सेवा और संस्कार में पीछे नहीं रहे। वही परिषद के अध्यक्ष जयंती सेठ ने परिषद के उद्देश्य एवं कोरोना काल में परिषद द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की।

ये थे उपस्थित

मौके पर दीनदयाल केडिया, कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी त्रिवेदी, सेवा प्रकल्प के सुनील बड़गवे, प्रांतीय महिला सहभागिता की संयोजिका कुलबीर सलूजा, अनिल गुप्ता, प्रोफेसर कैलाश राणा, पंकज सिंह, दिलीप वर्मा, अरूण सेठ, जसमीत कालरा, बंदना अग्रवाल, किरण कुमारी, सन्ध्या, धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons