जिले के जमुआ में भारत बंद रहा असरदार, सड़क पर उतरे माले कार्यकर्ता
किसानों और मजदूरों पर काला कानून थोपने का काम कर रही है मोदी सरकार: अशोक
गिरिडीह। किसानों के भारत बंद के समर्थन में भाकपा माले जमुआ विधानसभा की ओर से जमुआ चैक में सुबह 7 बजे से माले कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ उतरे और बंद के समर्थन में इलाके के तमाम किसान और मजदूर साथ खड़ा रहे। इस दौरान बंद को सभी तबके के लोगों ने समर्थन किया। बंद पूरी तरीके से सफल रहा।
बंद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले जमुआ विधानसभा के प्रभारी अशोक पासवान ने कहा कि किसानों के ऊपर जो तीन काले कानून थोपा गया है उसकी किसान को जरूरत नहीं है। जबरन मोदी सरकार किसानों के ऊपर काले कानून थोप रही है और कॉर्पोरेट घराने को खेती भी सौंपने की कोशिश में है। वर्षों से जो किसानों के एमएसपी चला आ रहा था उसे बदल कर किसानों के अधिकारों पर जोरदार हमला किया है, देश के किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि मोदी सरकार हिटलर और अंग्रेजों की तरह जबरन किसानों और मजदूरों के ऊपर काला कानून थोपने की कोशिश कर रही है, जिसे इस देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रदर्शन में थे शामिल
मौके पर भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य उस्मान अंसारी, ऐपवा नेत्री मीना दास, किसान महासभा जिला अध्यक्ष रीतलाल वर्मा, इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली, देवरी के कार्यकारी सचिव मुस्तकीम अंसारी, सुनील राय, सुनील दास, इनोस प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, इंसाफ मंच के प्रखंड अध्यक्ष मो0 राजा, रंजीत यादव, बाबूलाल मंडल, भागीरथ पंडित, नूरेसा खातून, आलिया मांझी, लखन हादसा, अरुण वर्मा, गफूर अंसारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।