गिरिडीह में काइनेटिक इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम का हुआ उद्घाटन
- इलेक्ट्रिक गाड़ियों से स्वच्छ होगा पर्यावरण: प्रो. पवन
गिरिडीह। बढ़ते प्रदुषण और पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए विकल्प के रूप में लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में मिल रहा है। गिरिडीह शहर में गुरुवार को गिरिडीह बेंगाबाद रोड़ में कायनेटिक स्कूटर का स्वीटी ऑटोमोबाइल शोरूम खोला गया। शोरूम का उद्घाटन विनोवा भावे विश्वविद्यालय के प्रो. पवन कुमार मिश्रा ने विधिवत् रूप से किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि बढ़ते पेट्रोल व डीजल के दामों से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक आया है। साथ ही इससे पर्यावरण स्वच्छता को भी बल मिलेगा। कहा किया शोरूम की शुरूआत होना गिरिडीह वासियों के लिए आज खुशी का पल है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों से पर्यावरण प्रदुषित नहीं होगा। पर्यावरण संरक्षण में इलेक्ट्रिक वाहन मददगार साबित होगा। कॉग्रेस नेता धनंजय सिंह ने कहा कि पेट्रोल डीजल की गाड़ियों के अपेक्षा इलेक्ट्रिक वाहन लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
स्वीटी ऑटोमोबाइल के ओथराइज डीलर राजीव रंजन ने कहा कि काइनेटिक इलेक्ट्रिक स्कूटर दुकान, स्कूल, बाजार आने-जाने के लिए बेहतर विकल्प के रूप में आया है। इस गाड़ी में ड्राइविंग लाइसेंस, पोल्यूशन और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराना नहीं पड़ता है। भारत सरकार ने इसकी छूट दी है। कहा कि मात्र एक फूल चार्ज से एक सौ किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है।
मौके पर सुरेन्द्र राय, चन्द्रमौली सिंह, मैनेजर राय, बासुकीनाथ राय, अशोक मिश्रा, संत कुमार देव, शंकर कुमार, स्वीटी कुमारी, बसंती देवी, नीलू राय, प्रवीण कुमार राय, रंजीत कुमार, निर्मल महतो, अभिषेक सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।