धान खरीदी के लिए लेदा में किया गया आरोही एफपीओ का उद्घाटन
- एफपीओ भी अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीदी
गिरिडीह। फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) भी अब धान की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करेंगे। इसके लिए उन्हें ज़िला प्रशासन से अनुमति मिल गई है। गिरिडीह जिले के सदर प्रखंड के लेदा पंचायत में नाबार्ड संपोषित रुद्रा फाउंडेशन द्वारा संचालित एफपीओ आरोही फार्मर्स प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड लेदा को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति केंद्र संचालित करने की अनुमति दी गई। जिसका उद्घाटन गुरुवार को नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष प्रकाश एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव कुमार ने विधिवत् रूप से किया।
डीडीएम नाबार्ड आशुतोष प्रकाश ने कहा कि जो भी निबंधित किसान हैं, अपना धान पैक्स में दें। साथ ही जिन किसानों ने धान अधिप्राप्ति को लेकर निबंधन नहीं कराए हैं, वे अपना निबंधन जरूर कराएं। साथ ही उन्होंने एफपीओ के निदेशकों को कहा कि अपने क्षेत्रों में किसानो को जागरूक कर अधिक से अधिक किसानों का निबंधन करें। वहीं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि किसान अपना आधार कार्ड, जमीन के कागजात, बैंक खाता प्रतिलिपि और मोबाइल नंबर के साथ अपना निबंधन करा सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़े और सीधे पैक्स में अपना धान को दें। जबकि धान अधिप्राप्ति को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला आपूर्ति कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ़ ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़ें और अपना निबंधन जरूर कराएं एवं अब लेदा क्षेत्र के किसानों को धान बेचने के लिए यहां-वहां भटकने की आवश्यकता नहीं है। वहीं आरोही फार्मर्स प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक सतेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जिन किसानों के द्वारा लैंपस में पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है उन किसानों को एफपीओ की ओर से मैसेज भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। किसान अपने धान को समर्थन मूल्य पर इस एफपीओ में आकर धान बेच सकते हैं।
मौके पर आरोही फार्मर्स प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक दीपक कुशवाहा, अमिताब वर्मा, सहदेव महतो, सीईओ नित्यानंद कुमार, मुखिया कंचन देवी, पंचायत समिति सदस्य बसंत वर्मा, पूर्व मुखिया बासदेव नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि बैजनाथ प्रसाद वर्मा, समाजसेवी नरेश कुमार साव, रुद्रा फाउंडेशन के शंकर राय समेत अन्य लोग मौजूद थे।