LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एसएसवीएम पिहरा में हवन पूजन के साथ सत्र का हुआ शुभारम्भ

  • कार्यशाला का आयोजन कर सत्र 2022-23 की वर्षिक कार्ययोजना पर की गई चिंतन

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को हवन पूजन के साथ नये सत्र का शुभारम्भ किया गया। वैदिक मंत्रों के बीच विद्यालय में हवन पूजन का आयोजन हुआ। वहीं विद्यालय की साज सज्जा को नया लुक प्रदान किया गया। इसके पूर्व विद्यालय में दो दिवसीय आचार्य कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसका समापन शनिवार को किया गया।

कार्यशाला में सत्र 2022-23 की वर्षिक कार्ययोजना पर चिन्तन किया गया। वहीं कक्षा में अनुशासन, बेहतर शैक्षिक माहौल, वंदना व्यवस्था एवं बेहतर परीक्षा परिणाम पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान आचार्यों के बीच विभिन्न विभागों का भी बंटवारा किया गया। प्रधानाचार्य बी के पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में शैक्षिक विकास काफी प्रभावित हुआ है। इस सत्र में बेहतर क्षैक्षिक विकास की योजनाओं पर मंथन किया गया है।

मौके पर राजेन्द्र विश्वकर्मा, राधेश्याम, कमल किशोर सिंह, श्यामसुन्दर सिंह, चंचला देवी, प्रियंका कुमारी, अनुपम कुमारी, पुनम कुमारी प्रमोद कुमार, कौशल किशोर सोनू, राजेन्द्र कुमार कांग्रेस कुमार समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons