भीषण गर्मी को देखते हुए चौक चौराहे पर पेयजल व्यवस्था कराये प्रशासन
- बीससूत्री अध्यक्ष ने बीडीओ को आवेदन देकर की मांग
गिरिडीह। भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीस सूत्री अध्यक्ष मो. मुनीब उद्दीन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष प्रजापति को आवेदन देकर बैंक, ब्लॉक और सभी चौक चौराहे पर पेयजल व्यवस्था कराने की मांग की। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व अधिक गर्मी के कारण तिसरी बैंक ऑफ इंडिया में दो महिला बेहोश हो गई थी। जिन्हें कुछ ग्रामीणों के सहयोग से पानी छिट कर होश में लाया गया। इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। भीषण गर्मी को देखते हुए आगे पानी के बिना कोई घटना न हो इसके लिए बीस सूत्री अध्यक्ष मों मुनीब उद्दीन ने एक आवेदन देकर प्रखंड बिकास पदाधिकारी से तीसरी प्रखंड के सभी बैंकों, सरकारी कार्यालय व अन्य जगह तीसरी चौक, खिजूरी चौक, गुमगी, चंदोरी सभी जगहों पर पानी मुहैया कराने की मांग किया गया। साथ ही जहां जहां सरकारी चपाकल खराब है, उसकी जल्द ही मरम्मत कराने की मांग की है।