LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाले गिरिडीह के गांवा थाना के एसआई पर महिलाओं समेत ग्रामीणों के साथ मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप

एसपी ने एसडीपीओ को दिया जांच का जिम्मा, जांच कर कार्रवाई की बात कही

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा थाना के पास दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने का मामला आया। विवाद सुलझाने का जिम्मा थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने एसआई मो. मूषा को दे दिया। विवाद से जुड़े कुछ ग्रामीणों के बयान भी एसआई मूषा को दर्ज करना था। लेकिन हालात ऐसे हो गए कि दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझाने के क्रम में गांवा थाना के एसआई मो. मूषा खुद अपना आपा खो बैठे। और बयान देने आएं ग्रामीणों के साथ मारपीट करते उनके कपड़े तक फाड़ बैठे। सारी घटना गांवा थाना के भीतर होने की बात कही जा रही है। इस दौरान मामले की जानकारी जब एसपी अमित रेणु को मिला। तो एसपी ने जांच का जिम्मा धनवार एसडीपीओ मुकेश महतो को देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। वैसे गांवा थाना के एसआई मो. मूषा अपने कारनामे के कारण अक्सर सुर्खियों में रहे है। क्योंकि इसे पहले भी इस एसआई मूषा पर कई और लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगता रहा है। जबकि नया मामला गांवा के खरसान गांव से जुड़ा हुआ है। जहां बीतें 31 जूलाई को भूत-प्रेत से जुड़े विवाद को लेकर खरसान गांव के होरिल रविदास के साथ उसके पड़ौसी रामचन्द्र रविदास, मंटु रविदास और राजू रविदास ने मारपीट किया था। मामले को लेकर पीड़ित होरिल ने गांवा थाना में आवेदन भी दिया था। और इसी विवाद को सुलझाने का दिन बुधवार का तय किया गया। लिहाजा, दोनों पक्ष के लोग थाना भी पहुंचे, और विवाद को एसआई मो. मूषा द्वारा सुनने के साथ प्रभावित ग्रामीणों का बयान दर्ज किया ही जा रहा था कि माहौल ऐसा बना कि एसआई मूषा अपना आपा खो बैठे। और बयान दर्ज कराने पहुंची दो महिलाओं समेत तीन ग्रामीणों के साथ मारपीट कर दिया। यहां तक कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए। इसके बाद मामले की जानकारी एसडीपीओ मुकेश महतो और एसपी अमित रेणु तक पहुंचा। जिसमें एसपी ने एसडीपीओ को जांच का निर्देश देकर कार्रवाई करने को कहा।

Please follow and like us:
Hide Buttons