गिरिडीह के परसन ओपी के गांव में मिला शव, पत्नी ने पुलिस के समक्ष जताई हत्या की आशंका
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार के परसन थाना क्षेत्र के घिसयारीटांड गांव स्थित एक कुंआ में मंगलवार दोपहर एक शव तैरता हुआ मिला। कुंए मंे शव मिलने की चर्चा पूरे गांव मंे फैलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ कुंए के समीप जुट गई। इस दौरान मृतक की पहचान धनवार थाना क्षेत्र के बरजो गांव निवासी 40 वर्षीय सीता राम यादव के रुप में किया गया। इस बीच जानकारी मिलने पर परसन ओपी की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और जांच में जुट गई। लेकिन कुछ सुराग पता नहीं लगा, कि मृतक कब और कैसे कुंए में डूबा। वैसे परसन ओपी पुलिस मानकर चल रही है कि जिस प्रकार से शव कुंए में तैरता हुआ मिला। उसे हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। तो परसन ओपी पुलिस अब मामले को हत्या के बिंदु से भी जांच में जुट गई है। लेकिन मृतक के शव को कुंए से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर मृतक की पत्नी शीला देवी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके पति सीता राम यादव गांव के ही दीपक यादव के साथ सोमवार की शाम बाईक से निकले थे। जाने के क्रम में मृतक ने पत्नी को शाम होते लौटने की बात कही थी। लेकिन जब नहीं लौटे, तो पत्नी शीला ने पड़ौसी दीपक को फोन कर पूछा, और पति के नहीं लौटने की बात बताई। इस दौरान दीपक ने मृतक की पत्नी से कहा कि वो परसन ओपी के नौकाडीह गांव में ही रुक गया था। लिहाजा, सीता राम कहां गया, इसकी जानकारी उसे भी नहीं। पूछताछ के क्रम में मृतक की पत्नी ने पुलिस के समक्ष पति के हत्या का संदेह जाहिर किया है। और कहा कि उनके पति के गले का निशान बता रहा है कि उसकी हत्या कर शव को कुंए में डाला गया है। जानकारी के अनुसार जिस कुंए में मृतक का शव तैरता हुआ मिला, वह मृतक के घर से महज तीन किमी की दूरी पर है। बताते चले कि सीता राम यादव दुसरे प्रर्देश में नौकरी करता था। और दुर्गा पूजा को लेकर छुट्टी पर आया हुआ था।