LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गांवा क्षेत्र में नही थम रहा है चोरों का आंतक, बिती रात एक घर में किया चोरी का प्रयास

  • ग्रामीणों के आने पर घूआ बम मारकर हुआ फरार, पूर्व विधायक ने पुलिस प्रशासन को दी चेतावनी

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन कहीं न कही चोरी की घटना लगातार हो रही है। सोमवार को भी खेसनरो में ऐसा ही कुछ हुआ किंतु लोगों के तत्परता से चोर अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाए। बताया जाता है कि गावां थाना क्षेत्र के खेसनरो निवासी सुनील यादव के घर में सोमवार की देर रात कुछ चोर चोरी करने पहुंचे। हालांकि इस दौरान घर के सदस्य जाग गए और हो हल्ला करने लगे। हो हल्ला होने पर आस पास के लोग जमा हो गए और चोर को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन चोरों ने उनके सामने धुआं बम फोड़ दिया और वे फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलने पर गावां पुलिस और पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी खेसनरो पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।

मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जिस प्रकार दो माह में विभिन्न जगहों पर चोरी की वारदातें हुई है और हो रही है उससे साफ प्रतीत होता है कि लोगों के जान माल खतरे में हैं। पुलिस द्वारा अभी तक एक भी अपराधी को नहीं दबोचा गया है और न ही एक भी मामले का उद्भेदन करने में सफल हो पाई है। उन्होंने एसपी, खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तिसरी इंस्पेक्टर से मांग करते हैं कि 31 जनवरी को अपराधियों को अपने शिकंजे में ले और मामले का उद्भेदन करें। अन्यथा 2 फरवरी को हजारों लोगों के साथ भाकपा माले गावां थाना के बाहर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons