गादीखुर्द गांव में कुएं में मिला विवाहित का शव, तीन वर्ष पूर्व हुई थी शादी
- लड़की के मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के नवडीहा थाना क्षेत्र के गादीखुर्द गांव में गुरुवार को दोपहर में गांव के पास स्थित कुआं से एक विवाहित महिला का शव मिलने से सनसनी फेल गई। ग्रामीणों ने मृतका की पहचान गांव के ही शीतल कुमार की पत्नी 22 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी के रूप में किया। कुएं में लक्ष्मी की लाश होने की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुएं से शव को बाहर निकाला। इस दौरान सूचना मिलते ही नवडीहा थाना पुलिस दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही मामले की जांच में जूट गई है।
इधर लक्ष्मी की मौत की खबर सुनने के बाद मौके पर पहुंचे उसके पिता सुंदर महतो ने थाना में आवेदन देकर दहेज़ नही देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री की शादी 3 वर्ष पूर्व शीतल वर्मा पिता लुखर महतो ग्राम गादीखुर्द पंचायत नवडीहा में हुआ था। शादी के बाद से लड़के के द्वारा लगातार मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान की जा रही थी। जिसे देने में वे असमर्थ थे। जिसके कारण ही ससुराल वालों ने लक्ष्मी की हत्या कर कुआं में फेंक दिया।