हेमंत सरकार के कार्यकाल में अधिकारी और नेताओं ने क्या और कितना चोरी किया है इसे ईडी सामने ला रही हैः बाबूलाल मंराडी
माइका कारोबार को लेकर कैलाश सत्यार्थी फांउडेशन के रिपोर्ट पर भी बरसे पूर्व सीएम, सरकारों को गुमराह करना बंद करे फांउडेशन
गिरिडीहः
माइका कारोबार के मुद्दे पर मंगलवार को गिरिडीह से भाजपा ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। गिरिडीह डुमरी रोड के पपरवाटांड स्थित न्यू समहरणालय भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं धरना प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पूर्व सीएम बाबूलाल मंराडी ने माइका कारोबार को पहले ही हेमंत सरकार ने वैद्य करने का भरोषा दिया था। कहां गया उनका भरोषा, कोडरमा से माइका लोड गाड़ी को हरी झंडी तक दिखा गया। लेकिन कुछ नहीं हुआ, सिर्फ आश्वासन से कुछ नहीं होगा। क्योंकि हेमंत सरकार अब तक माइका से लेकर हर मुद्दे पर आश्वासन देकर ही जनता को बेवकूफ बनाती आई है। अगर तिसरी और गांवा के माइका मजदूर भूखे मरने को विवश नहीं होते, तो आज इस आंदोलन की जरुरत ही क्या थी। एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम मंराडी ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन भी सरकार को गुमराह कर रही है। क्योंकि माइका के चुनाई और कटाई से तिसरी और गांवा में रहने वाले मजदूरों के बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है। दोनों क्षेत्रों में सिर्फ मजूदर ही काम करते है। अगर कैलाश सत्यार्थी फांउडेशन के पास इस बात के तथ्य है तो उसे सामने लाना चाहिए। अभियंता वीरेन्द्र राम के खिलाफ हुए ईडी की कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम मंराडी ने कहा कि जब चोरी किया है। तो एजेंसिया पकड़ेगी ही, क्योंकि जब चोरी और डकैती होता है तो पुलिस ही अपराधियों को पकड़ती है। लेकिन अधिकारी और नेता चोरी करेगें, तो ईडी और इनकम टैक्स चुप नहीं रहने वाला। और हेमंत सरकार के कार्यकाल में किस स्तर पर खजानों की चोरी कर अधिकारी और नेता अरबपति बने है यह तो सामने आ रहा है। इधर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पूर्व सीएम मंराडी के साथ पूर्व भाजपा सांसद रवीन्द्र राय और रवीन्द्र पांडेय मौजूद थे।