LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी के रंगमटिया गांव में दो लोगों के प्रधानमंत्री आवास को वन विभाग ने किया ध्वस्त

  • ग्रामीणों में वन विभाग की कार्रवाई से आक्रोश
  • वन विभाग पर लगाया मोटी रकम मांगने का आरोप

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाई थाना के अंतर्गत रंगमटिया गांव में नव निर्मित धोबी ठाकुर व अनीता देवी का प्रधानमंत्री आवास को रविवार को वन विभाग द्वारा गिरा दिया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

इधर पीड़ित धोबी ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास बनाने के एवं में वन रक्षी राजेन्द्र कुमार के द्वारा 25 हजार की मांग की गई थी। जिसमें 10 हजार रुपये कर्ज कर दिया गया। बाकी 15 हजार समय पर नहीं देने के कारण ही घर को उनकी गैर मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। बताया कि थानसिंहडीह पंचायत में वन सीमा के जमीन पर कई लोग प्रधानमंत्री आवास एवं बड़े बड़े मकान बना कर रहे है, लेकिन उन पर कार्यवाही नही करते है। अनिता देवी लोकाई थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इधर सूत्रों द्वारा बताया जाता है की तिसरी प्रखंड के अंतर्गत कई इलाको में प्रधानमंत्री आवास के साथ साथ बड़े-बड़े पक्के मकान बना कर रह रहे हैं। लेकिन जिन लोंगो के द्वारा मोटी रकम का चढ़ावा किया जाता है उसके घर को ध्वस्त नहीं किया जाता है, लेकिन गरीबों असहाय लोंगो से मोटी रकम का चढ़ावा नहीं कर पाने के कारण उन लोगांे पर कार्रवाई के नाम पर मकान को ध्वस्त कर दिया जाता है। इससे साफ प्रतित होता है की गरीब के घरों में वनविभाग कार्यवाही करते है और मोटी रकम देने वालो पर कोई कार्रवाई नहीं।

हालांकि मामले को लेकर जब वन रक्षी राजेन्द्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons