LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में जूनियर स्किल मेले प्रतियोगिता में माॅडलिग के लिए पहले स्थान पर ताशी अग्रवाल, तो फोटोग्राफी में अर्मा अंशिका

गिरिडीहः
जूनियर स्किल मेला प्रतियोगिता के सफल आयोजन के दुसरे सप्ताह रविवार को प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के नाम का घोषणा हुआ। गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र के हरसिंगरायडीह स्थित स्किल बडर्स संस्था की और से हुए इस मेले में अंतिम सप्ताह में भी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाया। माॅलडलिग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के प्रतिभा ने निर्णायक मंडली की तारीफ बटोरी। तो प्रतियोगिता में मौजूद अभिभावक भी अपने बच्चों के प्रतिभा को देख कायल हुए। वैसे स्किल बडर्स संस्था की संचालिका सुजाता भारती ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने जिस अंदाज में अपनी कला का प्रदर्शन किया। उसके बाद निर्णायक मंडली को विनर व रनर की घोषणा करने में पसीने उतर गए। संस्था की और से माॅडलिग की ज्यूरी सदस्यों में निशा श्रेष्ठ, साक्षी भदानी ने विनर और रनर के नामों की घोषणा की ।तो फोटोग्राफी के लिए ज्यूरी सदस्यों में अमरजीत कुमार और तुषारचद्रां ने विनर और रनर समेत अन्य विजेता प्रतिभागी के नाम का घोषणा किया। निर्णायक मंडली द्वारा माॅडलिग के लिए समूह ए से कोलकाता की ताशी अग्रवाल जहां पहले स्थान के लिए चुनी गई। तो गिरिडीह एजेंल बरनवाल दुसरे स्थान के लिए चयनित हुई। और तृतीय स्थान के लिए धनबाद की रिधिमा के नाम का घोषणा हुआ।

जबकि समूह बी के लिए माॅडलिग में गिरिडीह की सालवी ने पहला स्थान हासिल की। तो हजारीबाग की सोनल कुमारी दुसरे व गिरिडीह की प्रिंयाशु मसीह ने तृतीय स्थान हासिल की। वहीं फोटो के लिए ही समूह ए में अर्मा अंशिका ने पहला स्थान हासिल किया। तो दुसरे स्थान के लिए आदित्य केडिया व तृतीय स्थान पर सानवी छापरिया रही। इस दौरान दोनों समूह के विनर और रनर प्रतिभागियों को संस्था की और से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons