LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

रात के अंधेरे में चोरी छिपे ढिबरा लेकर जा रहे तीन टैªक्टर को पुलिस ने किया जप्त

  • पुलिसिया कार्रवाई बाद भी नही थम रहा ढिबरा का अवैध कारोबार, जांच में जूटी पुलिस

गिरिडीह। गांवा वन क्षेत्र के बैंडरो से बरवाडीह जाने के दौरान ढिबरा लदा तीन ट्रैक्टर को सोमवार रात को तिसरी पुलिस टीम ने जप्त कर लिया। तिसरी पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान ढिबरा लदे तीनों ट्रैक्टर को पकड़ा। हालांकि इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर भागने सफल रहे।

बता दें कि ढिबरा लदा तीनो ट्रैक्टर गांवा वन क्षेत्र के धर्वे, नवाडीह, बैंडरो जंगल से बरवाडीह के गोदाम में गिराने जा रहा था। बरवाडीह के एक ग्रामीण ने बताया की तीन ट्रैक्टर में एक ट्रेक्टर बरवाडीह के ढिबरा कारोबारी कथित अशोक और दूसरा बैंडरो तथा तीसरा ट्रैक्टर धर्वे नवाडीह गांव का ढिबरा व्यवसायी का है। तीनांे ट्रैक्टर का ढिबरा एक ही व्यक्ति का है। जिसके गोदाम में गिराने रात में चोरी छिपे बरवाडीह जा रही थी।

विदित हो कि पुलिस और वन विभाग के लगातार कार्रवाई के बाद भी ढिबरा का कारोबार रात में चोरी छिपे धडल्ले से की जा रही है। ढिबरा का कारोबार बरवाडीह में गांवा वन क्षेत्र के बैंडरो और धर्वे नवाडीह के बीहड़ जंगल से ला कर करते है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल से जमा किए गए ढिबरा को बरवाडीह में डंप कर ट्रक में लोड कर बड़े ढिबरा कारोबारियों तक पहुंचाया जाता है। मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि जांच कर ट्रैक्टर और ढिबरा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons