मेडिकल सुविधा दिलाने के मामले में गिरिडीह के सुभाष घोषित हुए राज्य में पहले अच्छे नागरिक, किया गया सम्मानित
गिरिडीहः
सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में गिरिडीह पूरे राज्य में पहला जिला बना। तो गिरिडीह के ही देवरी के सुभाष कुमार को गुड सेमेरिटन यानि एक अच्छा नागरिक मानते हुए सुभाष कुमार को सम्मानित किया गया। एक अच्छे नागरिक की परिभाषा को देवरी के सुभाष कुमार ने निभाया। और सुभाष को उनके इस दायित्व के कारण गिरिडीह पूरे राज्य में पहला गुड सेमेरिटन जिले में रुप में अपना पहचान बनाया। सुभाष को पारितोषिक के साथ गुड सेमेरिटन का प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। इसकी जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने देते हुए बताया कि राज्य सरकार के स्वास्थ चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग ने इस कार्यक्रम का शुरुआत किया है। इस नए और अपने आप में अनोखे अभियान के तहत सड़क हादसे में अगर किसी पीड़ित को बगैर देर किए कोई व्यक्ति अपने दायित्व को पूरा करता है तो सहायता देने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन यानि अच्छे नागरिक का दर्जा मिलेगा। यह अभियान मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट 2019 के सेक्शन-2 12ए के तहत शुरु किया गया है। डीसी ने बताया कि पिछले साल नवंबर माह में देवरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुआ था। हादसे में जख्मी व्यक्ति को देवरी के ही सुभाष कुमार ने तत्काल सहायता देते हुए देवरी के स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया था। इस दौरान सुभाष के द्वारा सहयोग किए जाने का रिपोर्ट देवरी थाना प्रभारी ने भी किया। थाना प्रभारी के रिपोर्ट के आधार डीटीओ रोहित सिन्हा और सड़क सुरक्षा प्रबंधक वाजिद हसन ने अच्छे नागरिक के रुप में सुभाष के नाम का अनुंशसा किया। इसके बाद परिवार कल्याण मंत्रालय से सुभाष के लिए पांच हजार का पारितोषिक और प्रशस्ति पत्र आया।