LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के गांडेय के उदयपुर गांव के डाढ़ी में मिला सात वर्षीय बच्चे का संदेहास्पद हालात में शव

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के डाढ़ी में संदेहास्पद हालात में सात वर्षीय ब्च्चे का शव मिला। बच्चे का शव रविवार को मिला। बच्चे की पहचान उदयपुर गांव निवासी लक्खीराम मंराडी के बेटे शिवशंकर मंराडी के रुप में किया गया है। डाढ़ी में शिवशंकर मंराडी के शव मिलने की चर्चा तो जोरों पर है। लेकिन स्थानीय ग्रामीण इसे स्वाभाविक मौत नहीं बताकर, हत्या की आंशका ही जता रहे है। वैसे गांडेय थाना पुलिस भी फिलहाल इसे हत्या की मान रही है। और हत्या के एंगल से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। सात वर्षीय बच्चे का शव मिलने के बाद ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी, तो जानकारी मिलने के बाद गांडेय थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। जिस हालात में सात वर्षीय शिवशंकर मंराडी का शव मिला। उसे जाहिर हो गया है कि बच्चे की हत्या कर डाढ़ी में डाला गया है। क्योंकि गांव के जिस डाढ़ी में शिवशंकर का शव मिला। उसमें बच्चे के डूबने के लायक भी पानी नहीं था। लिहाजा, पुलिस मामले को हत्या मानकर चल रही है। लेकिन बच्चे के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने की प्रतीक्षा में है। जिसे आवेदन के आधार पर जांच शुरु किया जा सके। इस दौरान गांडेय थाना पुलिस बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। वहीं परिजन भी बच्चे के मौत से काफी आहत है। जानकारी के अनुसार उदयपुर गांव में बच्चे के पिता लक्खीराम के रिश्तेदार सुनील मंराडी के घर शादी थी। शादी समारोह में पूरा परिवार गया हुआ था। लेकिन शादी समारोह से सात वर्षीय शिवशंकर मंराडी कब लापता हो गया। इसकी भनक तक परिजनों को नहीं लगी। काफी देर तक जब शिवशंकर मंराडी नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे खोजना शुरु किया। वहीं दुसरे दिन रविवार को शिवशंकर का शव गांव के इसी डाढ़ी में मिला।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons