LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, एक की हो चुकी है मौत

होम आइसोलेशन में रहने वाले अधिकांश संक्रमित घूम रहे है बाजार

गिरिडीह। गावां प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। लेकिन यहां के शासन और प्रशासन इस पर कोई पहल नहीं कर रही है। जिससे प्रखंड के आम व खाश सभी लोगों में दहशत का माहौल है। गावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रहने वाले अधिकांश संक्रमित मरीज बाजारों में बेखौफ होकर घूम रहे हैं। जिसे रोकने एवं देखने वाला कोई नहीं है।
बता दें कि गावां प्रखंड में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हो गई है। इसमें एक संक्रमित पुरुष की विगत दिन मौत भी हो गई है। यदि शीघ्र ही इसपर विभागीय पहल नहीं की गई तो काफी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ जाएंगे।

पत्रकार समेत सात कोरोना संक्रमित

शनिवार को गावां प्रखंड के पसनौर समेत दो पंचायतों में एंटीजेन कीट से महिला समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि ट्रूनेट जांच में एक पत्रकार और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इसकी पुष्टि गावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons