LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बराकर नदी बस दुर्घटना मामले में उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश

  • बाबा सम्राट के अलावे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी वाहनों के होंगे प्रोपर जांच
  • तेज रफ्तार के कारण ही नदी में गिरी बाबा सम्राट बस

गिरिडीह। रांची से गिरिडीह लौटने के क्रम में बराकर नदी बस घटना मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जांच के आदेश दे दिए है। उन्होंने एमभीआई को बाबा सम्राट बस के परमिट से लेकर सभी तरह के जांच के आदेश दिए है। विदित हो कि शनिवार की शाम को रांची से गिरिडीह लौटने के क्रम में बाबा सम्राट बस बराकर नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पूरी सक्रियता के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत कार्य में जूट गए थे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को भी एक्टिव कर दिया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप एक से डेढ़ घंटे के अंदर सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया था।

इस दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने घटना के बाबत जानकारी देने के दौरान बताया कि यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार बस काफी तेज रफ्तार से चल रही थी और बस के नदी में गिरने की घटना तेज रफ्तार के कारण हुई है। कहा कि घटना के बाद से बस का ड्राइवर गायब है, जानकारी के अनुसार बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले वह बस से कुद गया था। उन्होंने कहा कि घटना को देखते हुए जल्द ही सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई जायेगी और जितने भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े वाहन सभी के प्रोपर जांच की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons