ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह के खिलाड़ियों ने स्वर्ण सहित पांच पदक पर जमाया कब्जा
- लोहरदगा में आयेाजित किया गया था 22वां राज्य स्तरीय सब जूनियर और जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता
गिरिडीह। लोहरदगा में आयोजित 22वें राज्य स्तरीय सब जूनियर और जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल पांच प्रतिभागियों ने पांच पदक जीतकर गिरिडीह का नाम रौशन किया है। पांच पदक में एक स्वर्ण समेत रजत और कांस्य पदक शामिल है। जिले को पांच पदक का सौगात देने से प्रतिभागियों में जहां उत्साह है वहीं गिरिडीह ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष अमित स्वर्णकार, आकाश स्वर्णकार, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति शर्मा, पंकज कुमार, रोहित राय, बिरजू वर्मा समेत कई सदस्यो ने पांचों प्रतिभागियों को बधाई दी है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गिरिडीह को पांच पदक का सौगात देने वाले सब जूनियर वर्ग से काव्य सिंह ने जहां स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। वहीं नव्या सिंह ने रजत पदक पर कब्जा करने में सफल रहे। जबकि दीपक कुमार और प्रिंस राज कांस्य पदक जीत कर जिले को सौगात दिया है। जबकि जूनियर वर्ग में कुर्बान अली रजत पदक जीतने में सफल रहे।