LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

तीसरे चरण में गिरिडीह के सरिया, धनवार और बिरनी के 1098 बूथों के लिए 4 हजार से मतदान कर्मी हुए रवाना

दुसरे चरण का मतगणना जारी, कई प्रत्याशियों ने देर से घोषणा और प्रमाण पत्र देने पर उठाएं सवाल

गिरिडीहः
तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को गिरिडीह के धनवार, सरिया और बिरनी में होना है। तृतीय चरण के मतदान को लेकर ही सोमवार को ही मतदान और पुलिस कर्मियों को रवाना किया गया। जिसमें धनवार के 37 पंचायत के 504 मतदान केन्द्र के साथ तो बिरनी के 28 पंचायत के 339 मतदान केन्द्र और सरिया के 21 पंचायतो के 258 मतदान केन्द्र के लिए 4 हजार 392 मतदान कर्मियों और 2300 पुलिस कर्मियों के साथ सेक्टर दडांधिकारियों को रवाना किया गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा डिस्पैच सेंटर गिरिडीह काॅलेज को बनाया गया। जहां से कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग गठित कर सभी कर्मियों को रवाना किया गया। हालात संभालने के लिए ही प्रशिक्षु आईपीएस हारिश बिन जमां के साथ डीटीओ रोहित सिन्हा, खनन पदाधिकारी सतीश नायक और सदर एसडीपीओ अनिल सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान वाहन कोषांग पर खास नजर रखा जा रहा था। कोई अव्यवस्था नहीं फैले, इसे लेकर खास ध्यान रखा जा रहा था। लेकिन वाहन कोषांग के पदाधिकारी डीटीओ और खनन पदाधिकारी पूरी तरह से चैकस थे, लिहाजा, तीनों प्रखंड के मतदान कर्मियों को पूरी तरह से व्यवस्थित कर दोपहर तीन बजे तक रवाना कर दिया गया।
इस बीच दुसरे चरण का मतगणना सोमवार को भी जारी रहा। देवरी, तिसरी, गांवा और बेंगाबाद के मतदान का परिणाम देर शाम तक आना जारी रहा। हालांकि मतगणना को लेकर इस दौरान दुसरे दिन कई प्रत्याशियों ने सवाल उठाएं, और कहा कि जब मतगणना सही से वक्त पर हो चुका है तो निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र क्यों नहीं दिया जा रहा। क्योंकि देवरी के भेलवाघाटी के मुखिया पद के लिए मतगणना पूरा होने के बाद भी देर शाम तक उसके निर्वाचित प्रत्याशी के नाम का घोषणा को रोक दिया गया। इस दौरान प्रत्याशियों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी समेत स्थानीय प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons