जल संकट को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सबेरा फाउंडेषन ने निकाला जलयात्रा
- बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को करेंगे जागरूक
गिरिडीह। सबेरा फाउंडेशन के तहत आयोजित चार दिवसीय जलयात्रा खटपोंक पंचायत से बीडीओ संतोष प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जलयात्रा खटपोंक, कनिचिहार, मानसाडीह, नीमा, घसनी, पिपरा जैसे कई अलग-अलग गांव में जाकर सभा कर ग्रामीणों को वर्तमान एवं भविष्य में जल संकट से बचाव करने के उपाय बताने का कार्य करेंगे। बताया गया कि जल संकट से सुरक्षित रहने के लिए हमलोगों को सबसे पहला कदम पेड़ लगाया जाए। मिट्ठी कटाव को रोकना जैसे अलग अलग गतिविधि पर ध्यान देना होगा।
मौके पर बीडीओ ने कहा कि सबेरा फाउंडेशन का यह एक अच्छी पहल है। सबेरा फाउंडेशन लगातार चार दिन तक जलसंकट से निपटने के लिए जलयात्रा भ्रमण कर रही है। इस अभियान के चौथे दिन सेवाटांड़ में जलयात्रा का समापन किया जायेगा।
मौके पर सबेरा फाउंडेशन के सचिव अशोक कुमार सिंह, अमर पाठक, गूंजा कुमारी, जय राम आदि का सहयोग रहा ।