पत्थरबाजी की घटना के विरोध में विहिप नेताओ ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौपा ज्ञापन
देश में दंगा की स्थिति पैदा करने वाले दंगाइयों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: प्रवीण चन्द्रा
कोडरमा। रांची में बिते शुक्रवार को नमाज के बाद देश भर में आम जनता एवं पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी किए जाने के विरोध में विहिप बजरंग दल ने उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विहिप नेताओ ने कहा कि आए दिन देखा जा रहा है कि कोई न कोई धार्मिक उन्माद फैला कर देश में दंगे की स्थिति पैदा की जा रही है और उसमें निर्दाेष हिंदुओं की हत्याएं हो रही है। दुकान मकान के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को भी जलाया जा रहा है। पिछले महीने रामनवमी शोभायात्रा एवं हनुमान जयंती निकाले जाने पर भी कई मस्जिदों से हिंदुओं पर पथराव किए गए हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ इन्हें उकसाने वाले मौलवी एवं सेकुलर नेताओं के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
मौके पर विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी, बजरंग दल हजारीबाग विभाग संयोजक प्रवीण चंद्रा, जिला सह मंत्री संजय तर्वे, जिला संपर्क प्रमुख अधिवक्ता चंदन पांडे, बजरंग दल जिला संयोजक राज मेहता उपस्थित थे।