LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मंझने में पानी पीने गए युवक से मारपीट, गंभीर रूप से हुआ घायल

  • परिजनों ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के मंझने गांव में पानी पीने को लेकर मारपीट किया। सोनू साव ने बताया कि गर्मी के वजह से मुझे पानी प्यास लगा जिसे बुझाने के लिए घर के बगल में चापाकल में पानी पीने गए तो ग्रामीणों ने मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

शनिवार को सोनू साव पिता स्व. सुनील साव उम्र 25 वर्ष काम कर रहा था। गर्मी की तपन थी। युवक सोनू को प्यास लगने लगी। पास में ही चापाकल था। जंहा युवक पानी पीने चला गया। जिसके बाद कुछ युवकों ने गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट करने लगे। मारपीट के बाद वह बेहोस हो गया।

घटना की जानकारी जब अन्य परिजनों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक के साथ की गई मारपीट का विरोध किया। साथ ही घायल बेटे को 108 एम्बुलेंस के मदद से गावां सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डॉक्टर काजिम खान ने बताया कि माथा में गहरी चोट है प्राथमिक उपचार कर दिया गया है, लेकिन सिटी स्कैन के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना के बाद परिजनों ने गावां थाना पहुँच कर घटना की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद नृत्य नामजद लोगों के विरुद्ध गावां थाने तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Hide Buttons