खिजुरी पंचायत में कार्डधारियों को नही मिला दो माह से राशन
- आजसू नेता ने बीडीओ से की शिकायत
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत के धावाटांड़ गांव में अगस्त और सितंबर माह का अनाज नहीं मिलने से कार्डधारियों ने आजसू नेता नारायण यादव से शिकायत की। आजसू नेता नारायण यादव ने कहा कि कुछ दिन पूर्व कार्डधारियों को डीलर द्वारा कम राशन देने की शिकायत पर आजसू पार्टी के बैनर तले पांच दिन तक धरना दी गई थी। पांचवा दिन आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को बीडीओ और एमओ ने आश्वासन दिए थे। ताकि तिसरी प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में कार्डधारी को राशन समय पर और पूरा राशन दिया जायेगा। इसके बावजूद खिजुरी पंचायत के धावाटांड़ गांव में दो माह का राशन नहीं दिया गया है। कहा कि एमओ और एजीएम को वेतन दिया जाता है। तिसरी गोदाम ठिकेदार को कमीशन दिया जाता है। उसके बाद भी गोदाम ठिकेदार के लापरवाही के कारण डोर टू डोर अनाज समय पर नहीं पहुंचता है। उन्होंने बीडीओ संतोष प्रजापति से मांग करते हुए कहा कि खिजुरी पंचायत में जनविप्र दुकान से मानकों के अनुसार माहवार राशन वितरण कराया जाए और गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।