LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के पचंबा में शव यात्रा पर पड़ौसियों ने किया अचानक हमला, बेटी और नतिनी पर जानलेवा हमले का प्रयास

गिरिडीहः
पुरानी रंजिश के कारण पड़ौसियों ने इंसानियत को भी तार-तार दिया। जहां पिता के शव को दाह-संस्कार के लिए मुक्ति धाम लेकर जा रहे मां और नतिनी पर पड़ौसियों ने अचानक हमला कर दिया। और नतिनी पर जानलेवा हमले का प्रयास किया। मंगलवार की सुबह हुए घटना के बाद मृतक श्याम सुंदर पांडेय की बेटी मुन्नी कुमारी ने आरोपी रिश्तेदारों के खिलाफ गिरिडीह के पचंबा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार पचंबा थाना क्षेत्र के हडांडीह में मंगलवार की सुबह श्याम सुंदर पांडेय की मौत के बाद दिवगंत की बेटी मुन्नी कुमारी और मुन्नी की बेटी अंजली कुमारी मुहल्ले के स्थानीय लोगों के सहयोग से पिता के दाह-संस्कार के लिए उनका शव लेकर मुक्तिधाम जा रही थी। इसी दौरान मुन्नी कुमारी के पड़ौसी मुरली पांडेय अपने बेटों और पत्नी अशोक, सूबोध और विकास राॅड और लाठी लेकर शव यात्रा के समीप पहुंच गया। और मुन्नी के साथ उनकी बेटी अंजली कुमारी के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। इस दौरान आरोपियों द्वारा अचानक किए गए हमले से शव यात्रा में शामिल स्थानीय लोग भी डर से कुछ पलों के लिए शव को छोड़कर इधर-उधर हो गए। पचंबा पुलिस को कुछ स्थानीय लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी दिया। तो पुलिस के आने की सूचना पर सारे आरोपी वहां से भाग खड़े।

लेकिन तब तक दिवगंत के शव को हडांडीह के गिरिडीह-तेलोडीह रोड स्थित एक यात्री शेड में रखा रहा। पुलिस के आने के बाद दिवगंत के शव को मां-बेटी ने लोगों के सहयोग से शव मुक्तिधाम तक पहुंचाया जा सका। लेकिन काफी देर तक दिवगंत का शव यात्री शेड में ही पड़ा रहा। इसे लेकर भी लोगों में काफी आक्रोश दिखा। शव यात्रा में शामिल लोगों ने पुलिस से सारे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons