गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर वृद्ध की पीट-पीट कर हुआ हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप
गिरिडीहः
जमीन विवाद के मामले में गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के बरमसिया वन गांव में शनिवार की शाम 58 वर्षीय कामिल मियां की मौत संदेहास्पद हालात में हो गया। मौत का कारण फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया। लेकिन मामले को हत्या से जोड़ा जा रहा है। जबकि मौत के कारणों की चर्चा जमीन विवाद के दौरान दो पक्षों में हुए बहस के क्रम में किसी बीमारी से होने को लेकर भी है कि तो मृतक के परिजनों ने कामिल मियां की हत्या का आरोप गांव के ही झरी मियां पर लगाया है। जबकि मामले में गांडेय थाना प्रभारी साकेत प्रताप ने कहा कि मौत का कारण स्पस्ट नहीं है। यह सही है कि मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। लिहाजा, परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई होगा। हत्या हुआ है तो जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच शाम को हुए घटना ने पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। देखते ही देखते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल में जुटनी शुरु हो गई। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे, तो देखा कि कामिल मियां का शव जमीन पर पड़ा हुआ है। कामिल मियां का शव देखते ही परिजनों का गुस्सा भी फूट पड़ा। इस बीच जानकारी मिलने के बाद गांडेय थाना पुलिस भी घटनास्थल बरमसिया वन गांव पहुंची, और पूरे मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी साकेत प्रताप ने गांव मंे हुए घटना को लेकर कई ग्रामीणों से जानकारी जुटाया। फिलहाल हत्या का आरोप गांव के झरी मियां और उसके बेटों पर लगा है। लेकिन हत्या में शामिल आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। जानकारी के अनुसार गांव में शनिवार दोपहर एक जमीन का नापी होना था। लिहाजा, जमीन नापी को लेकर दोनों जुटे थी, और नापी भी शुरु हुआ। लेकिन जमीन नापी को लेकर ही किसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया। और दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी झरी मियां ने अपने बेटों के साथ मिलकर 58 वर्षीय कामिल मियां को लात-घूसों से पीटना शुरु कर दिया। आरोपियों द्वारा किए गए लगातार पीटाई के कारण ही वृद्ध कामिल मियां की मौत मौके पर हो गई।