गिरिडीह में अमृत महोत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट में राजपुरा की टीम ने किया ट्राफी पर कब्जा, माही को हराया सात विकेट से
गिरिडीहः
अमृत महोत्सव अभियान के तहत रविवार को गिरिडीह के बरवाडीह पुलिस मैदान में क्रिकेट चैंपियनशीप का आयोजन हुआ। एक दिवसीय फाइनल क्रिकेट चैंपियनशीप टूर्नामेंट राजपुरा और माही के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में राजपुरा की टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। जिसमें राजपुरा की टीम ने 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। हालांकि पहले बल्लेबाजी का निर्णय माही टीम ने लिया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए माही की टीम के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में 95 रन बनाया। तो राजपुरा की टीम के खिलाड़ी तीन विकेट के नुकसान पर मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमाने में सफल रही। इस दौरान मैच के मैन ऑफ टूर्नामेंट और बेस्ट बॉलर फराज घोषित किए गए।
जबकि बेस्ट बॉटसमैन राजेश तिवारी घोषित किए गए। ट्राफी जीतने वाली टीम को 15 हजार नगद रुपया और उपविजेता टीम को सात हजार का नगद इनाम दिया गया। दोनांे टीम के खिलाड़ियों को सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, गुड्डु यादव, कांग्रेस नेता सतीश केडिया, भाजपा नेता बाबुल गुप्ता ने सम्मानित किया। वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने में वार्ड पार्षद सुमित कुमार, डा. सुमन, विवेक सिन्हा ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।