गिरिडीह जिला पर्षद में सात साल पुराने जोड़ी ने किया पद्भार ग्रहण, अध्यक्ष ने फीता काटा, और कुर्सी संभाली
गिरिडीहः
गिरिडीह जिला पर्षद की सात साल पुरानी जोड़ी ने शनिवार को जिला पर्षद कार्यालय में पद्भार ग्रहण कर लिया। जिप अध्यक्ष मुनिया देवी और जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव के पद्भार ग्रहण कराने के दौरान डीडीसी शशिभूषण मेहरा और जिला अभियंता सह विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भोला राम ने दोनों को बुके देकर स्वागत किया। और जिप अध्यक्ष को पद्भार ग्रहण कराया। मौके पर जिप अध्यक्ष ने अपने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन की। और कार्यालय में प्रवेश की। इस दौरान नवनिर्वाचित जिप सदस्यों ने जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत बुके देकर किया। हालांकि शुभ मुर्हुत नहीं रहने के कारण जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल ने फिलहाल कार्यालय के उद्घाटन और कुर्सी संभालने से इंकार कर दिया। तो वहीं दुसरी तरफ पत्रकारों से बातचीत के क्रम में जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि पिछले पांच साल के कार्यकाल पर वो कुछ कहने के बजाय अब कुछ नया और बेहतर करने का प्रयास करेगी।
क्योंकि पूरे चुनाव के भ्रमण के दौरान पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान रहे। ऐसे में जिले के एक-एक ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर करना जिप के नए बोर्ड की प्राथमिकता होगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुनिया देवी ने इस दौरान यह भी कहा कि बोर्ड में जितने नए जिप सदस्य चुनाव जीत कर आएं है। उनके साथ बेहतर तालमेल कर जिले के ग्रामीण इलाकों तक योजनाओं को सही से पहुंचाना प्राथमिकता होगी। अपने पहले कार्यकाल को लेकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने माना कि जानकारी के अभाव में कुछ कमी रही। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, और नए कार्यकाल को ग्रामीण क्षेत्र की योजनाएं धरातल पर दिखेगी।