LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह में पूरे उत्साह के साथ मना ईद मिलाद उल नबी, युवाओं ने निकाला जुलूस

  • कर्बला मैदान में आयोजित सभा में शामिल हुए सदर विधायक समेत कई अधिकारी
  • सुरक्षा को लेकर डीसी और एसपी दिखे सर्तक

गिरिडीह। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस का पर्व ईद मिलाद उल नबी गिरिडीह में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। शहर से ग्रामीण इलाकों में पर्व की धूम रही। अलग अलग मुस्लिम संगठन ने जुलूस निकाल कर पैगंबर मोहम्मद साहब के आगमन का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया। शहर के कई हिस्सों में बाइक जुलूस निकाल कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने उत्साह का प्रदर्शन करते दिखे। हर एक युवक के हाथ में ईद मिलाद उल नबी का झंडा था, तो नन्हे बच्चे भी अपने उत्साह को दिखाते नजर आए। मौके पर युवाओं के द्वारा सरकार की आमद मरहबा जैसे कई धार्मिक नारे भी खूब लगाए जा रहे थे।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से निकाले गए जुलूस क्षेत्र भ्रमण करते हुए शहर के बरवाडीह कर्बला मैदान पहुंचे और सभा में शामिल हुए। सभा में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम के साथ जेएमएम नेता इरशाद अहमद वारिश, वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू और असद्दुला समेत कई मुस्लिम समाज के कई वरिष्ठ लोगों ने शिरकत की। मौके पर सदर विधायक सोनू ने ईद मिलाद उल नबी के पर्व का मुबारकबाद देते हुए कहा की हर पर्व इंसान को जीने की प्रेरणा देता है। क्योंकि कायनात बनाने वाले ने हवा और पानी के इस्तेमाल का अधिकार सबों को दिया है। कहा कि जितनी जमीन एक एक के हिस्से में दिया है उसी में लोग संतोष करें, तो कही कोई विवाद नही हो। कहा कि पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिवस यही सिखाता है कि हर व्यक्ति इस देश में एक है और एक रहेगा।

इधर ईद मिलाद उल नबी के इस पर्व को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के खासे इंतेजाम किये गये थे। वहीं डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेनू के साथ सदर एसडीएम विषालदीप खालको समेत सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और डीएसपी संजय राणा शहर और ग्रामीण इलाको का दौरा करते दिखे। वहीं युवाओं के द्वारा बाइक जुलूस को देखते हुए नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम लगातार शहर में नजर रखे हुए थे और पूरे शहर का जायजा ले रहे थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons