ई टिकट मामले में कोडरमा पुलिस ने जायसवाल रिचार्ज सेन्टर में की छापेमारी
दुकानदार सत्यजीत जायसवाल को किया गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
कोडरमा। कोडरमा के प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल के नेतृत्व में कोडरमा स्टेशन के पास भदौडीह स्थित जायसवाल रिचार्ज सेन्टर में छापेमारी की गई। इस दौरान तिलैया थाना के भादोडीह के रहने वाले दुकानदार सत्यजीत जायसवाल उर्फ छोटू उम्र 27 वर्ष पिता सूर्यदेव प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके पास से दो पर्सनल यूजर आईडी से पूर्व की यात्रा हेतु काटे गए कुल 6 ई-टिकट बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत दस हाजर सा सौ 11 रूपये आंका गया।
उपरोक्त घटना के बाबत गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अपराध संख्यां 18/2021 अंडर सेक्शन 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही मामले का जांच का जिम्मा उप निरीक्षक अंकुर कुमार को सौंपा गया है। छापेमारी दल में उप निरीक्षक अंकुर कुमार, रोहित प्रताप सिंह, एएसआई विनोद कुमार, आरक्षी तारकेश्वर कुमार, सुनील कुमार यादव, आरपीएफ कोडरमा के बल सदस्य शामिल थे।