LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बिरसा नगर में पोल खड़ा कर गायब हुए ठिकेदार, जीएम को आवेदन देने के बाद भी अब तक नही लगा तार

  • बिजली विभाग के आधा अधूरा काम से नाराज माले नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी

गिरिडीह। बिरसा नगर स्थित करीब पचास घर होने के बाद भी अब तक बिजली विभाग के द्वारा उक्त इलाके में तार नही ताना गया है। मामले को लेकर शुक्रवार को माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा बिरसा नगर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान श्री सिन्हा ने कहा कि लगभग 5 साल से स्थानीय लोग बिजली को लेकर परेशान है। कहा कि कुछ दिन पूर्व माले के प्रयास से बिजली पोल खड़ा किया गया। लेकिन अब तक तार नही खिंचा गया है। कहा कि मामले को लेकर बिजली विभाग के जीएम को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई फायदा नही हुआ। कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर बिजली पोल में तार नही खिंचा गया तो माले आंदोलन को बाध्य होगी। मौके पर माले नेता संजय यादव, अशोक सिंह, विजय कुमार, दिवाकर, सुरेंद्र, ओम, सुनील, कामदेव, ऋषिकांत, अरनब, प्रदीप, पप्पू सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons