बेंगाबाद में गिरिडीह के राजद नेता के पत्थर खदान में छापेमारी कर पुलिस ने बरामद किया अवैद्य विष्फोटकों का जखीरा
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने करमजोरा गांव के घाघरा बस्ती स्थित पत्थर खदान में छापेमारी कर पुलिस ने बड़े पैमाने पर विष्फोटक पद्धार्थ जब्त किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने खदान से चार ट्रैक्टर, एक ड्रीलिंग मशीन के साथ पंप सेट मशीन को भी जब्त किया है। तो पूछताछ के लिए चार मजदूरों को भी हिरासत में लिया गया है। छापेमारी में बेंगाबाद सीओ के अलावे थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत पुलिस जवान शामिल थे। गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद पुलिस ने पत्थर खदान से डेढ़ सौ से अधिक जिलेटीन और डेटोनेटर जब्त किया। इस दौरान पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही पत्थर खदान संचालक अनिल यादव फरार होने में सफल रहा। लेकिन खदान संचालक को दबोचने के लिए पुलिस की छापेमारी भी चल रही है। पुलिस के अनुसार बंेगाबाद के करमजोरा का यह पत्थर खदान गिरिडीह के राजद नेता अनिल यादव का बताया जा रहा है। पुलिस अब पूरी जानकारी लेकर आरोपी खदान संचालक अनिल यादव के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार खदान संचालक और राजद नेता पहले भी खदान में अवैध विष्फोटकों से खदान में विष्फोट कर चुके है। शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली, तो खदान में छापेमारी किया गया। छापेमारी के वक्त ही खदान में कार्यरत मजदूर ड्रीलिंग कर विष्फोटक पद्धार्थ को लगा रहे थे। जिसे खदान में विष्फोट कर उत्खन्न किया जा सके। फिलहाल यह स्पस्ट नहीं हुआ है कि राजद नेता का यह पत्थर खदान वैद्य है या अवैध। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन खदान से जब्त विष्फोटक अवैध बताया जा रहा है। क्योंकि पुलिस यही मानकर चल रही कि सोमवार को ही इस विष्फोटक का भंडारण किया गया था। जिसे खदान में विष्फोटक कर पत्थरों का उत्खन्न किया जा सकें। लेकिन इसे पहले ही पुलिस की छापेमारी हुई, तो खदान संचालक अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाया। खदान संचालक को कोडरमा से अवैध विष्फोटक आपूर्ति होने की बात कही जा रही है।