LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बगोदर में हुए गोली कांड का पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर किया उद्भेदन, आरोपी को किया गिरफ्तार

  • डीएसपी संजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा प्रेम प्रसंग के मामले में की गई हत्या

गिरिडीह। बगोदर में सोमवार को भारत पेट्रोल पंप के पास हुए गोली कांड मामले का पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर करने के साथ ही ट्रक ऑनर को गोली मारने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर डीएसपी संजय सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी सरिया थाना क्षेत्र के बड़की बलियारी निवासी महेश कुमार यादव है। बताया कि 19 जून को सुबह 11 बजे बगोदर थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई थी कि राजकुमार यादव के ऊपर नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद उनकी पत्नी द्वारा थाना में आवेदन दिया गया। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बगोदर सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम और डूंगरी एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई।

डीएसपी ने बताया की टीम ने महज 24 घंटे में कांड का उद्भेदन करते हुए अपराधी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने मामले का खुलाशा करते हुए बताया कि अपराधी महेश के अनुसार मृतक राजकुमार यादव का घर एवं अपराधी का ससुराल दोनों बगोदरडीह में ही है। शादी से पूर्व राजकुमार यादव एवं महेश की पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग था। शादी के बाद मृतक के द्वारा हमेशा अभियुक्त को उसकी पत्नी के बारे में बालेकर अपमानित करता था। बताया गया कि अभियुक्त एवं मृतक दोनों पैसा से चालक है। डीएसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त घटना अवैध पिस्टल पल्सर मोटरसाइकिल, घटना कारित करने के दौरान अभियुक्त का पहना हुआ कपड़ा, एक जिन्दा कारतुस एवं तीन खोखा भी बरामद किया गया। मौके पर बगोदर सरिया एसडीपीओ डुमरी एसडीपीओ बगोदर थाना प्रभारी आदि मौजूद थे

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons