LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

बगोदर में चार साल की मासूम को करैत सांप ने डंसा, तो डॉक्टर ने एंटी स्नैक वैक्सीन देने से किया इंकार, हुई बच्ची की मौत

गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर में चार साल की बच्ची आयात प्रवीण को विषधर करैत सांप ने काट लिया। लेकिन बच्ची आयात को वक्त पर एंटी स्नैक वैक्सीन नहीं मिला, जिसे बच्ची की मौत धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गया। जबकि सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र एंटी स्नैक वैक्सीन पहले से मौजूद था। लेकिन घटना के वक्त स्वास्थ केन्द्र में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक ने वैक्सीन देने से ही इंकार कर दिया। जिसे चार साल की मासूम आयात प्रवीण को बचाया नहीं जा सका। वैक्सीन स्वास्थ केन्द्र में मौजूद था, इसकी जांच खुद बगोदर विधायक विनोद सिंह ने दवाओं के स्टॉक पंजी को देखकर किया। तो स्वास्थ केन्द्र के ही चिकित्सा प्रभारी डा. विनय कुमार ने भी बच्ची के परिजनों को जानकारी दिया था कि स्वास्थ केन्द्र में वैक्सीन मौजूद है। लेकिन चिकित्सक दे क्यों नहीं रहे, इसकी जानकारी से चिकित्सक प्रभारी डा. विनय कुमार ने इंकार कर दिया। लिहाजा, बच्ची की मौत मामले को विधायक ने गंभीरता से लिया, और सिविल सर्जन को फोन कर दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की बात कहा। जानकारी के अनुसार चार साल की मासूम आयात प्रवीण बगोदर के कुसमरिया निवासी सलीम अंसारी की बेटी थी। जिसे देर रात एक विषधर करैत सांप ने डंस लिया था। घटना के बाद परिजन आयात प्रवीण को लेकर बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचे थे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परिजनों को एंटी स्नैक वैक्सीन नहीं होने की बात कहकर सिर्फ एक एंटीबॉयटिक इंजेक्शन लगाकर परिजनों को धनबाद ले जाने का सुझााव दिया। इस दौरान बच्ची की हालत बिगड़ती गई, तो परिजनों ने एबूलेंस की व्यवस्था करते हुए स्वास्थ केन्द्र में एंटी स्नैक वैक्सीन होने की जानकारी जुटाने लगे। जानकारी जुटाने के क्रम में ही आयात प्रवीण के पिता और परिजनों को स्वास्थ के चिकित्सा प्रभारी विनय कुमार से जानकारी मिली कि एंटी स्नैक वैक्सीन मौजूद है। लेकिन डॉक्टर देना क्यों नहीं चाहते, इसकी जानकारी से चिकित्सा प्रभारी ने इंकार कर दिया। इधर एबूलेंस से धनबाद ले जाने के क्रम में ही आयात प्रवीण ने दम तोड़ दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons