440 वोल्ट की तार पर हाईटेंशन गिरने से कई उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रोनिक्स सामान जले
- सूचना पाकर पूर्व जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल उपभोक्ताओं से मिलने पहुंचे
- करीब दो सौ उपभोक्ताओं का हुआ नुकसान
- विभाग से करेंगे उपभोक्ताओं को मुआवजा देने की मांग: प्रशांत जायसवाल
गिरिडीह। बीते दिनों हाईटेंशन तार 440 वोल्ट की तार पर गिर जाने से इसरी बाजार अरगाघाट के आसपास एवं स्टेशन रोड स्थित दर्जनों मकानों एवं प्रतिष्ठानों में लगे बिजली मीटर एवं अन्य उपकरण यथा पंखा, इंभर्टर, एसी आदि जल गया। जिसकी सूचना पाकर क्षेत्र के पूर्व जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल रविवार को पीड़ितों से मिलकर हुए नुकसान की जानकारी ली। उपभोक्ताओं ने बताया कि बीते 23 जुलाई की अहले सुबह 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार टूटकर 440 वोल्ट की तार पर गिर जाने से घरेलू कनेक्शन में हाई वोल्टेज की धारा प्रवाहित हो गई। जिसके कारण किसी उपभोक्ता का पंखा जल गया तो किन्हीं का इंभर्टर व एसी जबकि घरों में लगा विद्युत मीटर अधिकांशतः उपभोक्ताओं का जल गया। कहा कि अरगाघाट स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से जिन जिन लोगों का विद्युत कनेक्शन था, उन सब को कुछ न कुछ नुकसान हुआ है।
उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन विभागीय अधिकारी न तो इसकी सुध लिये हैं और न ही किसी प्रकार का आश्वासन दिये हैं जिस कारण उपभोक्ताओं को हुए नुकसान की भरपाई स्वयं करनी पड़ रही है। बताया कि अन्य उपकरण को छोड़ दीजिए जिन लोगों का मीटर पूरी तरह से जल गया है। उसको बदलने में भी विभाग दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। कहने पर टाल मटोल का रवैया अपना रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि हाईटेंशन तार एवं 440 वोल्ट की तार के बीच गार्ड वायर नहीं रहने से ऐसी घटना घटी।
अरगाघाट निवासी राजेश सिन्हा ने उनका सीसीटीवी कैमरा खराब हो गया। वहीं स्टेशन रोड निवासी शिवकुमार जायसवाल ने बताया कि उनका मीटर जल गया। जबकि पंकज कुमार ने भी बताया कि उनका मीटर जल गया। इसी तरह सुधीर माथुर, सदानंद भदानी, अनिल कुमार आदि ने बताया कि किसी का मीटर तो किसी का इंभर्टर एवं एसी चल गया है। बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर से लगभग दो उपभोक्ताओं का कनेक्शन है।
पूर्व जिप सदस्य ने उपभोक्ताओं से कहा कि हुए नुकसान का आवेदन अलग-अलग या सामूहिक रूप से बिजली विभाग को दीजिए। उन्होंने उपभोक्ताओं को भरोसा दिया कि वे भी अपने स्तर से आवेदन को विभाग के कार्यपालक अभियंता व एसई को प्रेषित कर उचित मुआवजा दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।