15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण का महाअभियान शुरू
- पहले दिन करीब 1653 किशोर-किशोरियों को दिया गया कोविड का दूसरा डोज
- कोडरमावासी पूर्व की भांति महाअभियान को बनाये सफल: एसडीएम
कोडरमा। कोडरमा उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड के दूसरे डोज देने हेतु कोविड टीकाकरण का महाअभियान शुरु किया गया। इस महाअभियान के तहत अंतर्गत जिले में करीब 35 सेंशन साइट बनाया गया, जहां बच्चों को कोविड के टीके से आच्छादित किया गया। महाअभियान के तहत सोमवार को करीब 1653 किशोर-किशोरियों को कोविड का दूसरा डोज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम व पीएमयू के सदस्यों द्वारा लगातार बच्चों से बात-चीत करते हुए कोविड का टीका लगाया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने जिले के सभी 15 से 18 वर्ष के किशोर- किशोरियों अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने कोविड का पहला डोज ले लिया है, वे कोविड को दूसरा डोज अवश्य लें। कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरुरी है और पूर्णतः टीकाकरण से ही कोविड संक्रमण से सुरक्षा पाया जा सकता है। एसडीएम कुमार ने सभी अभिवावकों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को टीकाकरण हेतु विद्यालय लेकर अवश्य आए। इसके अतिरिक्त वैसे लोग जिन्होंने अबतक किसी कारणवश टीका नहीं लिया है, वे भी उक्त शिविर में टीका ले सकते हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम डोज लेने में अपनी सहभागिता निभाते हुए कोडरमा जिला को पूरे राज्य में प्रथम स्थान तक पहुंचाया, उसी प्रकार से कोविड वैक्सीनेशन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कहा कि अभी के मौसम में बदलाव आ रहा है, जिससे वायरल बुखार या सर्दी खांसी होने की संभावना होती है, इसमें वैक्सीन एक सुरक्षा कवच के रूप में भी काम करता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को लेकर नियमित रूप से समीक्षा बैठक भी की जा रही है।