गिरिडीह के सिहोडीह कर्बला के समीप बकाये पैसे का किया मांग, तो आरोपियों ने कुट्टी मिल मालिक के घर पर कर दिया पथराव
गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह कर्बला के समीप बकाये पैसे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व रोडेबाजी हुई। घटना रविवार की देर रात का बताया जा रहा है। जब सिहोडीह कर्बला के समीप रहने वाले पिंटू यादव, गरीब यादव, शिवलाल यादव समेत करीब 25 की संख्या में आएं लोगों ने विदेंश्वरी राय और भूदेव राय के घर अचानक हमला कर दिया। और जमकर पथराव भी किया। वैसे पथराव की इस घटना में कोई जख्मी तो नहीं हुआ। लेकिन विदेंशवरी राय के घर पर खड़ा बाईक, कुर्सी और कई समान क्षतिग्रस्त जरुर हो गए। पत्थराव की घटना के दौरान जब विदेंशवरी राय के बेटे रंजीत राय और उसकी पत्नी के साथ बेटी कविता देवी और पोती ने हल्ला किया। तो आरोपी पिंटू यादव, गरीब यादव और शिवलाल समेत कई और आरोपी वहां से भागे। अचानक घर पर किए गए पथराव की घटना से विदेंशवरी राय की बहु और पोती काफी भयभीत हो गई। लेकिन भागने के क्रम में ही आरोपियों ने विदेंशवरी राय के घर का गेट तोड़ा। तो विदेंशवरी के रिश्तेदार भूदेव राय के घर भी जमकर पथराव कर दिया।
देर रात हुए घटना को लेकर परिजनों ने जब घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दिया। तो पुलिस भी वहां पहुंची, और आरोपियों को खदेड़ी। लेकिन सारे आरोपी फरार होने में सफल रहे। पुलिस के पहुंचने के बाद ही दोनों परिवार की महिलाओं ने राहत का सांस लिया। जानकारी के अनुसार सिहोडीह कर्बला निवासी विदेंशवरी राय घर पर ही कुट्टी मिल चलाते है। विदेंशवरी राय के इसी कुट्टी मिल से पिंटू यादव ने दुर्गा पूजा के दौरान पांच हजार का गाय को खिलाने के लिए चारा खरीदा था। लिहाजा, विदेंशवरी राय ने रविवार की देर शाम पिंटू यादव से पैसे की मांग किया। तो इसी दौरान विवाद इतना बढ़ा कि मामला पथराव तक पहुंच गया। इधर घटना के दुसरे दिन सोमवार को रंजीत राय ने थाना को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है।