LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पत्नी की आत्महत्या करने के दो दिन बाद सदमे के कारण पति की हुई मौत

  • लोन वापसी के दबाव में पत्नी जैबुन खातून ने की थी आत्महत्या
  • माले नेता ने पीड़ित परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस, प्रशासन से की सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग

गिरिडीह। लोन वापस नहीं कर पाने के दबाव में आकर खंडोली की एक 30 वर्षीय महिला जैबुन खातून ने बीते 09 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। महिला के मौत के दो दिन बाद उसके पति बबलू अंसारी की भी मौत हो गई। बताया गया कि पत्नी की मौत से उसे गहरा सदमा पहुंचा है और उसने दम तोड़ दिया। पति पत्नी दोनों के निधन से पूरा परिवार बिखर गया है।

विदित हो कि 9 अक्टूबर को माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लिये गए लोन वापसी के दबाव में आकर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली की रहने वाली 30 वर्षीय महिला जैबुन खातून ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी थी। पत्नी की मौत के दो दिन बाद 11 अक्टूबर को उसके पति बबलू अंसारी ने भी दम तोड़ दिया।

इधर पत्नी के बाद पति की मौत की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में एक टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। माले नेता राजेश यादव ने घटना के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार बड़े बड़े पूंजीपतियों का लोन माफ कर रही है। लेकिन गरीब परिवार लोन वापसी के दबाव में प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से लोन वापस नहीं कर पाने वाले गरीब परिवारों का लोन माफी की मांग की। साथ ही प्रशासन से पीडित परिवार के भरण पोषण के समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं जैबुन के आत्महत्या मामले में बेंगाबाद थाना में लोन रिकवरी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons