घर में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान, गरीब परिवार हुआ बेघर
- प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
गिरिडीह। गावां प्रखंड अंतर्गत सेरुआ पंचायत के चेरवा गांव में अचानक घर में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा अनाज, कपड़ा समेत अन्य किमती समान जल कर राख हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार चेरवा निवासी चुरामन महतो का खपडेल घर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही परिवार के लोग घर से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई। बताया गया उक्त व्यक्ति का परिवार काफी गरीब है और किसी तरह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता हैं। आग लगने से पूरा परिवार बेघर हो गया है। चुरामण महतो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से सरकारी लाभ दिलवाने कि मांग किया है।
वहीं सूचना पर सेरूआ मुखिया गुरुसहाय रविदास पहुंच कर उक्त परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं पंचायत समिति सदस्य ने उक्त परिवार को एक बोरा अनाज देकर मदद किया।