LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

घर घर होगी शौचालय और पानी की व्यवस्था

कोडरमा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, झुमरीतिलैया के तत्वावधान में शनिवार को कोडरमा प्रखंड के पथलडीहा में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार सिंह ने की। वहीं बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी निदेशक सह संयुक्त सचिव, निदेशालय, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, इन्द्रदेव मंडल उपस्थित थे। बैठक की शुरूआत दीपक कुमार तमोली, प्रभारी जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कोडरमा के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर किया गया। इसके पश्चात् पंचायत समिति सदस्य ने बैठक के उद्देश्य को बताया। कनीय अभियंता संजय कुमार ने कहा कि अब हम लोग एसबीएम (जी) फेज- 2 पर काम करेंगे। आवश्यक है कि हम सभी लोग जागरूक हो। वहीं सहायक अभियंता धर्मनाथ राम ने कहा कि विभाग की ओर से स्वच्छता एवं सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वे लोग घर-घर को शौचालय एवं पानी देने हेतु आगे बढ़ रहे है। बैठक में उपस्थित प्रभारी निदेशक सह संयुक्त सचिव ने कहा कि स्वच्छता एवं जन भागीदारी का जिम्मा है। हम गाँव स्तर पर गाँव को आदर्श बना सकते है। अब हम लोग फेज-2 यानी ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु तत्परता से कार्य करेंगे। कोडरमा जिला ने प्राथमिकता देते हुए इस ग्राम को एस एल डब्ल्यू एम हेतु कार्य करने को चुना है। इसके बाद राज्य समन्वयक आजाद खान द्वारा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन विषय पर विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दी। इसके तहत बताया गया कि विभाग को विभिन्न विषयों पर कार्य करना है। ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, गोबर गैस प्लांट (गोबरधन), क्लासिक कचरा प्रबंधन, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, मलीय कचरा प्रबंधन आदि है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons