LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

होली एवं कोविड-19 को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

कोडरमा। सतगावां थाना क्षेत्र में होली पर्व में विधि व्यवस्था को बनाए रखने एवं शांति व सौहार्द के वातावरण में होली मनाने को लेकर नासरगंज चैक से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च रामडीह, समलडीह, गंगाडीह, बासोडीह, बरियारडीह होते हुए कलीडीह पेट्रोल पंप तक किया गया। फ्लैग मार्च में प्रखंड सह अंचल अधिकारी वैद्यनाथ उरांव, थाना प्रभारी श्याम लाल यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंकज कर्मकार, कार्यकारी जिला परिषद सदस्य भुनेश्वर राम, सांख्यिकी पदाधिकारी राजो पासवान सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान ध्वनि वर्धक यंत्र से प्रचार-प्रसार करते हुए बाजारों में दुकानदार एवं राहगीरों को मास्क लगाने का निर्देश दिया गया। लोगों को बताया गया कि देश के कई शहरों में कोरोना वायरस एक बार फिर अपना पैर फैला रहा है, जिसमें सामाजिक दूरी, बार-बार साबुन से हाथ धोना व मास्क लगाना आवश्यक है। साथ ही शांति सौहार्द के साथ होली पर्व को कोविड-19 के दिशा निर्देश के तहत मनाने की अपील की गई। डीजे पर अश्लील गाना बजाने पर रोक लगाया गया है। फ्लैग मार्च में एसआई एकरम खान, एसआई पंचम तिग्गा, एसआई चंद्रदेव सिंह, एसआई मुकेश कुमार, एएसआई किशोर कुमार घोष, एएसआई एनके सिंह, विजय सिंह सहित अन्य जवान शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons