सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली व शब-ए-बरात पर्व संपन्न कराने को लेकर हुई पचंबा थाना में बैठक
- प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा हुड़दंगियों पर रखी जायेगी नजर
गिरिडीह। शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली व शब-ए-बरात पर्व को संपन्न कराने को लेकर पचम्बा थाना परिसर में रविवार को शांति समिति बैठक के साथ ही होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीम विशालदीप खलको ने की। वहीं बैठक में सदर अंचल अधिकारी रविभूषण प्रसाद व सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, एएसपी हरीश बिन जमा, पचम्बा इंस्पेक्टर अनिल कुमार और पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह और जनप्रतिनिधि शांति समिति के सदस्य सहित दोनों समुदाय के प्रबुद्धजन मौजूद थे। इस दौरान पदाधिकारियों ने लोगो से होली और शब-ए बारात त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने कहा कि होली के दौरान डीजे, शराब व फुहड़ गाने पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नही देने और किसी भी तरह की सूचना मिलने प्रशासन को जानकारी देने की बात कही। कहा कि आसामाजिक तत्वों व हुडदंगियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। महौल को बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं जोर जबरदस्ती करते हुए किसी को रंग नहीं लगाने की बात कही। बैठक के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने भी अपने-अपने विचारों को रखा।
बैठक में सिकदारडीह मुखिया प्रतिनिधि मेहताब मिर्जा उर्फ डबलू, करहरबारी मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, तेलोडीह पंचायत के मुखिया सब्बीर आलम, प्रेमा तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।