LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

होली और शब ए बरात को लेकर निकाला गया शहर में फ्लैग मार्च

  • लोगों से की आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील
  • कई शराब काउंटर का भी किया गया निरीक्षण

गिरिडीह। जिले में होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है। शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने सोमवार को शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसडीओ विशालदीप खलको और मुख्यालय डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फलैग मार्च में नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी समेत काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। इस दौरान सदर एसडीओ ने विभिन्न शराब के काउंटर पर जाकर स्टॉक का भी जायजा लिया।

शहर के बड़ा चाक में पदाधिकारी और पुलिस जवानों का जुटान हुआ। जहां से शहर में अमन का संदेश लिए पदाधिकारियों की टीम निकली और फ्लैग मार्च किया। इस दौरान शहर के हर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस जवानों के साथ पदाधिकारियों ने भ्रमण किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी शहर के लोगों से शांति के बीच त्योहार मनाने की अपील की।

मौके पर सदर एसडीओ विशालदीप खलको और मुख्यालय डीएसपी संजय राणा ने बताया कि होली और शब ए बरात को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। कहा कि त्योहार के दौरान अगर कोई गलत अफवाह फैलाने या हुड़दंग करते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि होली के दौरान अवैध शराब के बाजार में आने की सूचना पर सभी शराब काउंटर की जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons